संगठनात्मक मजबूती को ले वैश्य चेतना समिति की हुई बैठक
हसपुरा से निशान कुमार के रिपोर्ट
हसपुरा -- हसपुरा बाजार के ज्ञानकुंज परिसर में संगठनात्मक मजबूती को लेकर वैश्य चेतना समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता हसपुरा पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने की। बैठक में बतौर अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ई.सुन्दर साहु , प्रदेश संगठन मंत्री करमु साह , जिला संयोजक विजय कुमार अकेला,महेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ई.सुन्दर साहु ने कहा हमारे समाज का 32 उपजातियां है। जिसकी एकजुटता के लिए मिशन स्वर्णयुग 2025 अभियान गांव के अंतिम बसावट तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में बिहार कि स्थिति खासकर वैश्यों के साथ शोषण दोहन है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि जो भी दल है सीर्फ वोट लेने की राजनीति कर रही है। इसका मुख्य कारण एकजुटता नहीं रहना है। हम एक जुट होकर ही राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए मजबूती से दावा ठोक सकेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री करमु साह ने कहा बिहार के कोने - कोने में संगठनात्मक ढांचा मजबूती के लिए वैश्य चेतना समिति के सदस्य कार्य कर रहे हैं। चटानी एकता के साथ हमारा समाज राजनीति हिस्सेदारी के लिए ऐलान किया है। उन्होंने कहा जो दल वैश्य समाज को साथ लेकर चलेगा उसके साथ मजबूती से वैश्य समाज काम करेगा। ज़िला संयोजक विजय कुमार अकेला ने कहा हमारा समाज जाग चुका है अब किसी के झांसे में आने वाली नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण गया स्नातक व गया स्नातक शिक्षक का चुनाव है। वैश्य चेतना समिति जिसके पक्ष में मतदान किया उसकी जीत हुई है।
