Thursday, April 20, 2023

प्रखंड मुख्यालय शिवसागर के किसान सभा भवन में डिजिटल साक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रखंड मुख्यालय शिवसागर के किसान सभा भवन में  डिजिटल साक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रोहतास: दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


शिवसागर /रोहतास-----जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभा भवन में ट्रस्ट के माध्यम से डिजिटल साक्षर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डिजिटल साक्षर मेले में आए महिला और बच्चों ने स्वागत गीत के साथ किया। इसके बाद मेले में आए महिला एवं बच्चियों ने एक दूसरे के हाथ में फीता बांधकर परिचय प्राप्त किया। डिजिटल साक्षर में आए महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी क्षमता को दिखाया। इस कार्यक्रम में सिखाए गए भाषा एवं गणित की ज्ञान को बारी बारी से सभी महिलाओं से प्रश्न के माध्यम से पूछा गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला और बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाना है। वैसी महिलाएं और बच्चियां जो डिजिटल साक्षर से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं। डिजिटल साक्षर कार्यक्रम के तहत उन सभी 18 वर्ष से 40 वर्ष की  बच्चियों और महिलाओं को भाषा गणित के साथ डिजिटल साक्षर की जानकारी दी जा रही है। यह कार्यक्रम रोहतास जिले के तीन प्रखंड सासाराम शिवसागर और करगहर के 40 गावों में संचालित की जा रही है। जिसमें 200 महिलाएं अक्षर ज्ञान में शामिल होकर भाषा एवं गणित का ज्ञान सीख रही हैं।
इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट के माध्यम से निशा सिंह, अनिता कुमारी और सोनम सिंह के द्वारा संचालित किया जाता है। डिजिटल साक्षर कार्यक्रम बिहार के 3 जिले रोहतास ,गया और कैमूर में संचालित किया जा रहा है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...