हसपुरा जिसकी देख-रेख प्रखंड प्रमुख विजय कुमार ने की। जबकि संचालन थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक में बीडीओ अभय कुमार,सीओ शोभा कुमारी,प्रशिक्षु एस आई चंदन कुमार , लोजपा नेता विजय कुमार अकेला, जदयू नेता डा.देवलाल पासवान , मुखिया संतोष कुमार सौण्डिक, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, समाजसेवी भोला कुरैशी, पूर्व पंसस रामजीत राम ,मो.शाहिद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व शिक्षाविद् शामिल थे। थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने कहा ईद का पर्व आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं। कहीं से कोई अफवाह फ़ैलाने तो तुरंत सूचना दे ताकि जल्द कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा डीजे पर पूर्णतया रूप से रोक है। बजाते पकड़े जाने पर वक्त कारवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ईद का नमाज के दिन ईदगाहों एवं मस्जिदों के आसपास शांति बना रहे जिसे लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा गहना,पीरू, रघुनाथपुर, अमझरशरीफ, हसपुरा ब्लॉक के पीछे, हसपुरा बाजार,सलेमपुर,नरसंन, गुलजार विगहा, उदयभान चक सहित अन्य जगहों के ईद गाह एवं मस्जिदों में नमाज पढ़ने के समय पुलिस की पैनी नजर रहेगी। प्रमुख विजय कुमार ने तमाम लोगों से शांति व सौहार्द के साथ ईद पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि हसपुरा प्रखंड दादा सैयदना व च्यवन ऋषि की धरती रही है सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं।
डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।
डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...
-
अखिल भारतीय ईट निर्माताओं ने दिया धरना अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट अरवल , अखिल भारतीय ईट निर्माता महासंघ एवं बिहार के निर्माता संघ के...
-
अरवल के 6 केन्द्रो पर होंगी बीपीएससी की परीक्षा अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट अरवल , बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला सम...
