गया से लखनऊ तक एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन स्वागत योग्य कदम - डॉ विनोद सिंह उज्जैन
सासाराम:-- नवीन कुमार सिंह का रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) रेल मंत्रालय द्वारा आज गया से लखनऊ तक एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन सुनिश्चित करना स्वागत योग्य कदम है। वाराणसी से गया तक सुबह में कोई ट्रेन नही होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। उक्त कथन बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षाविद डॉ विनोद सिंह उज्जैन ने कही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करने हेतु रेल मंत्री को पत्र भेजकर यात्रियों की असुविधा की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। विदित है कि वाराणसी से गोमो तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। वाराणसी से सुबह में यह एकमात्र ट्रेन है जो भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम तथा डेहरी के दैनिक रेल यात्रियों के लिए मेरुदंड का कार्य करती है। भाजपा नेता ने सोमवार को गोरखपुर से शालीमार तक चलने वाली ट्रेन नंबर 15022, कोल्हापुर से धनबाद तक चलने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस तथा गुरुवार को वाराणसी से अहमदाबाद तक चलने वाले समर एक्सप्रेस एक दिन वाले ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 3 दिन करने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से किया है। मांग करने वालों में डॉ विजय सिंह, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ सुधीर सिंह, डॉ शरद चंद्र संतोष, गोरखनाथ लाल, इं नवीन सिन्हा जिला पार्षद रेशमा कुमारी,डा उमाकांत चतुर्वेदी, नंद जी गुप्ता, नरेंद्र सिंह, नागेंद्र कुमार वार्ड अध्यक्ष ,सुनील सिंह, पुष्कर चंद्रवंशी, पंकज मौर्य, रोहित सिंह चौहान आदि शामिल है।
