टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब करोबारी पकड़ा गया
शिवसागर:-- अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
शिवसागर /रोहतास-----जिले के सासाराम टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब कारोबारी पकड़ा गया। बताया जाता है कि आए दिन शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस सासाराम टोल प्लाजा पर मुस्तैदी से वाहनों की जांच करती है। इसी दौरान सोनू कुमार पिता उपेंद्र चौधरी ग्राम बलिरामपुर थाना करगहर जिला रोहतास को 750ml का 2 पीस सिग्नेचर रेएर एज व्हिस्की के साथ पकड़ा गया। वाहन चेकिंग कर रहे हैं टोल प्लाजा पर मुस्तैद पुलिस के पदाधिकारियों ने शराब कारोबारी को शिवसागर थाने को सौंप दिया।
वहीं दूसरी ओर गस्ती के दौरान शिवसागर थाना एस आई मनीष शर्मा ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। एस आई मनीष शर्मा ने बताया कि गश्ती के दौरान सुनील कुमार पिता राज कपूर सेठ ग्राम मलवार थाना शिवसागर को शराब के नशे में पकड़ा । पुलिस आए दिन शराब कारोबारी और पियक्कड़ों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के अभियान लगातार चला रही है। शराब कारोबारी और पियक्कड़ को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
