कोचस थाने मे सेवानिवृत्ति एसआई को दि गई विदाई
कोचस:-- राजकुमार सिंह का रिपोर्ट
कोचस (रोहतास) विगत् रात्रि थाना कोचस में पदस्त एसआई विजय कुमार राम के सेवानिवृत्त होने पर थाना कोचस में विदाई दी गई। समारोह में जिलेभर के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी शामिल हुए।सभी लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र,टार्च,डायरी,कलम और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत होना है।विजय जी हमेशा अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते रहे। पुलिस विभाग की नौकरी में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा, व्यक्तित्व और दिल के धनी व्यक्ति थे।
मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल,दया शंकर शर्मा,थानाध्यक्ष अमोद कुमार,निरज राय,रामपुकार मिश्र,प्रियंका यादव,
अरुण भास्कर,शिक्षक विजय कुमार,ओमप्रकाश सिंह,रवि शंकर कुशवाहा,अभिषेक तिवारी,जितेन्द्र यादव,अपरेटर नितिश कुमार,संतोष कुमार गुप्ता और बहुत से लोग उपस्थित थे।
