Monday, May 1, 2023

कोचस थाने मे सेवानिवृत्ति एसआई को दि गई विदाई

कोचस थाने मे सेवानिवृत्ति एसआई  को दि गई विदाई


कोचस:-- राजकुमार सिंह का रिपोर्ट

कोचस (रोहतास) विगत् रात्रि थाना कोचस में पदस्त एसआई विजय कुमार राम के सेवानिवृत्त होने पर थाना कोचस में विदाई दी गई। समारोह में जिलेभर के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी शामिल हुए।सभी लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र,टार्च,डायरी,कलम और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत होना है।विजय जी हमेशा अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते रहे। पुलिस विभाग की नौकरी में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा, व्यक्तित्व और दिल के धनी व्यक्ति थे।
मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल,दया शंकर शर्मा,थानाध्यक्ष अमोद कुमार,निरज राय,रामपुकार मिश्र,प्रियंका यादव,
अरुण भास्कर,शिक्षक विजय कुमार,ओमप्रकाश सिंह,रवि शंकर कुशवाहा,अभिषेक तिवारी,जितेन्द्र यादव,अपरेटर नितिश कुमार,संतोष कुमार गुप्ता और बहुत से लोग उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...