Wednesday, May 3, 2023

बच्चो के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बच्चो के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सासाराम संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट
सासाराम (रोहतास) बिहार पुलिस द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और बचपन बचाओं सहयोग से रोहतास में
पुलिस अधिकारियों तथा बच्चों के लिए काम करने वाले अन्य हित धारकों के लिए 3मई 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीआरडीए, सासाराम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सासाराम पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार द्वारा किया गया तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक कैमूर साकेत कुमार, मुख्यालय, चंदन कुमार, श्रम अधीक्षक, अखिलेश कुमार, राजन कुमार ,एसडीपीओ, भानु प्रकाश शुक्ला , सदस्य, बाल कल्याण समिति तथा अधिवक्ता के डी मिश्रा उच्च न्यायालय पटना, प्रशिक्षक एडवोकेट, तनुश्री सरकार तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के नीपादास के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के बाद पुलिस उपाधीक्षक  साकेत कुमार ने उपस्थित बाल हित धारक को संबोधित करते हुए कहा कि "यह प्रशिक्षण इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां बाल संरक्षण के सदस्य तो है लेकिन उनमें जागरूकता की कमी है और सीमांचल का यह इलाका बाल दुर्व्यवहार का स्रोत क्षेत्र रहा है पुलिस विभाग में ट्रैफिकिंग और किशोर न्याय अधिनियम एवं पास्को,  आई○टी○पी○ए○ के कानूनी प्रावधानों को लेकर जमीनी अवसर पर बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है अतः बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जाएगी और मानव दुर्व्यवहार के मुद्दे को लेकर जिला और थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी तथा अन्य हित धारक जिन समस्याओं से जूझते हैं उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। 
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन की नीपादास ने कहा कि कई बार बच्चों के साथ और अमानवीय घटनाएं घटित होती है लेकिन डर के चलते बच्चे अपने परिजनों को उसके बारे में बताते नहीं है जिसके चलते आरोपी बच निकलते हैं उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले इसके लिए पुलिस अधिकारियों को पीड़ित के बयान पर सुसंगत धारा लगाकर मामले को मजबूत करना चाहिए जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।  बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों की बात करते हुए अधिकारियों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को न्याय मिले इसलिए पुलिस अधिकारी को संवेदनशील होना बहुत जरूरी है पीड़ित के दर्द को समझना होगा और इसलिए एफआईआर दर्ज करते समय विशेष सावधानियां बरती जाए। घटना से जुड़े सभी पहलुओं का समावेश होना चाहिए। साक्ष्य संकलन में किसी तरह की चूक ना हो होने पाए, ताकि अपराधी को सजा दिलाई जा सके। प्रशिक्षक तनुश्री सरकार ने मानव व्यापार के बारे में बताते हुए न सिर्फ धारा 370 को परिभाषित किया गया, बल्कि 370 में दिए गए दंड की चर्चा करते हुए यह भी बताया गया कि मानव व्यापार का अपराध करने वाले अपराधी को उन सब धाराओं के तहत भी दंडित किया जाना चाहिए जो दूरव्यवहार की पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्चों के साथ किया किए गए। यह सब धाराएं लगाकर मामले को मजबूत कर समय पर कोर्ट में चार्जशीट दायर करना चाहिए। प्रशिक्षक अधिवक्ता के डी मिश्रा ने तस्करी से संबंधित विभिन्न कानूनों के बारे में बताया और बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराते समय प्रक्रिया में किस प्रकार धराये शामिल होना चाहिए। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय साकेत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और बाल संरक्षण पर काम करने वाले अन्य हित धारकों को  बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सही देखभाल के लिए भी सजग रहने की सलाह देते हुए सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...