Monday, May 29, 2023

बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन.


नासरीगंज संवाददाता वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट। 

नासरीगंज(रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में अतिमी गांव स्थित सोन टू बालू घाट से बालू खनन परियोजना से सम्बंधित पर्यावरण स्वीकृति के लिए श्री अरुण्या कंट्रक्शन एंड सप्लाई सर्विसेस प्राo लिo के तत्वाधान में लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम संजय कुमार सिन्हा ने किया।इस दौरान एडीएम ने बालू खनन से क्षेत्र में पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का जायजा लिया।लोक सुनवाई कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के अधिकारी समेत जिला खनन पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिमि गांव के ग्रामीण जुटे जिनसे एडीएम ने उस घाट के खुलने से होने वाली कठिनाई के विषय में ग्रामीणों से बारी बारी से पूछा और कार्यक्रम में उपस्थित कंस्ट्रक्शन के निदेशक व अन्य से ग्रामीणों के प्रश्न पर संतोषजनक उत्तर देने को कहा। ग्रामीण धीरेंद्र यादव,वकील सिंह,रुदल कुमार,संजय कुमार,विनोद कुमार समेत अन्य ने कहा कि इस घाट के खुलने से ग्रामीण सड़कें खराब होंगी इसलिए गांव से बाहर इसका निकासी हो,पर्यवारण दूषित न हो इसको देखते हुए सड़कों पर पानी के छिड़काव हो और अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रीय मजदूरों को रोजगार के अवसर मिले।इस अवसर पर कंस्ट्रक्शन के निदेशक मंडली एवं संवेदकों ने कहा कि इस घाट से बालू खनन होने वाले वाहनों का आगमन गांव के बाहर से होगा, गांव में उनका प्रवेश नहीं होगा,सड़कों पर कंटेनर से पानी का छिड़काव किया जायेगा तथा अधिक से अधिक संख्या में उक्त परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक मंडली के उत्तर पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए परियोजना के शुरु होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से गांव के मजदूरों को रोजगार मिलेगा जो एक शुभ संकेत है।वहीं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी शाइन कुमार व वैज्ञानिक राजीव कुमार,जिला खनन अधिकारी कार्तिक कुमार ने बालू ठेकेदारों और घाट संचालकों से बातचीत कर परियोजना की रूप रेखा व अन्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी ली।इसी के साथ लोगों से बालू खनन से उत्पन्न प्रदूषण और पर्यावरण को होने वाली क्षति पर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया।लोक सुनवाई के बाद प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी शाइन कुमार ने बताया कि अभी हम किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।और लोगों से प्राप्त सुझावों के अनुसार खनन संबंधी फैसला बाद में लिया जाएगा।लोगो को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि उक्त गांव में घाट शुरू करने को ले वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के समक्ष लोक सुनवाई कर उनकी बातों को सुना गया है और संवेदकों को ग्रामीणों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया है ताकि पर्यवारण सुरक्षा के साथ साथ विकास हो जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी।रिपोर्ट की स्वीकृति मिलने पर उक्त घाट को शुरू करने का प्रावधान है।मौके पर खनन निरीक्षक उसमान आरिफ,अरुण्या कंस्ट्रक्सन के निदेशक सन्तोष कुमार सिंह,राजा राम सिंह उर्फ राजा बाबू,पूर्व उप प्रमुख विकास सिंह,अजय यादव,डेविड यादव,धर्मेन्द्र यादव,बिरजू यादव,हरेंद्र कुमार,लगनु सिंह,महेंद्र कुमार,अमित कुमार,राजीव ओझा,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...