Monday, May 29, 2023

ख़िरीआंव की बेटी अब भरेगी उड़ान

ख़िरीआंव की बेटी अब भरेगी उड़ान


नासरीगंज संवाददाता वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट

नासरीगंज(रोहतास):--  स्थानीय प्रखण्ड के खिरीआवँ गांव की होनहार छात्रा ने वायु सेना के केबिन क्रू का इंट्रेंस परीक्षा में सफलता दर्ज कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ प्रथा को चरितार्थ किया है।उक्त छात्रा उक्त गांव निवासी मध्यम वर्गीय सन्तोष कुमार उपाध्याय की पुत्री शशवता उपाध्याय ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर अपने गांव,प्रखण्ड,व जिले का नाम रौशन किया है।उक्त छात्रा ने मैट्रिक एचएनके उच्च विद्यालय आरा, से और इंटर राजा साईं महिला विद्यालय जगदीशपुर से किया।इंटर के बाद एयरफोर्स के उक्त पद के लिए अप्लाई किया और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित किया।सफल छात्रा जेट पाइलट बनने की इच्छुक है। अपनी सफलता का श्रेय उसने माता पिता, और स्थानीय शिक्षक विजेंद्र कुमार को देना चाहती है।उक्त छात्रा ने बताया कि केबिन क्रू एयर फोर्स में यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखना और फ्लाइट के नियमों की जानकारी देने वाला पद है।उसके उक्त सफलता पर बीडीओ मो.जफ़र इमाम, मुखिया मंजू देवी,जेएसएस संचालक बिरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उक्त छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...