ख़िरीआंव की बेटी अब भरेगी उड़ान
नासरीगंज संवाददाता वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):-- स्थानीय प्रखण्ड के खिरीआवँ गांव की होनहार छात्रा ने वायु सेना के केबिन क्रू का इंट्रेंस परीक्षा में सफलता दर्ज कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ प्रथा को चरितार्थ किया है।उक्त छात्रा उक्त गांव निवासी मध्यम वर्गीय सन्तोष कुमार उपाध्याय की पुत्री शशवता उपाध्याय ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर अपने गांव,प्रखण्ड,व जिले का नाम रौशन किया है।उक्त छात्रा ने मैट्रिक एचएनके उच्च विद्यालय आरा, से और इंटर राजा साईं महिला विद्यालय जगदीशपुर से किया।इंटर के बाद एयरफोर्स के उक्त पद के लिए अप्लाई किया और पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित किया।सफल छात्रा जेट पाइलट बनने की इच्छुक है। अपनी सफलता का श्रेय उसने माता पिता, और स्थानीय शिक्षक विजेंद्र कुमार को देना चाहती है।उक्त छात्रा ने बताया कि केबिन क्रू एयर फोर्स में यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखना और फ्लाइट के नियमों की जानकारी देने वाला पद है।उसके उक्त सफलता पर बीडीओ मो.जफ़र इमाम, मुखिया मंजू देवी,जेएसएस संचालक बिरेंद्र कुमार,भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उक्त छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।
