विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैठक में पत्रकारों ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
नासरीगंज से वर्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित वीसी भवन में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के द्रारा एक बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष खुसरू परवेज व संचालन उपाध्यक्ष हुमायूं हुसैन उर्फ रूमी व सचिव राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार ने सभी पत्रकारों को सम्मानित कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।ये एक जोखिमभरा कार्य है।कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं।इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं।सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते।अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है। तभी वे अपने कार्य को अच्छे से कर पाएंगे।वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ आज खतरे में हैं।यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है।प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।सरकार पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए।इस बैठक में पत्रकार राहुल मिश्रा, आशुतोष कुमार सिंह, रवि सोनी, नौसाद आलम व मो०एजाज अहमद,वर्षा भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
