Tuesday, May 2, 2023

जी कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है:अशोक पासवान

जी  कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है:अशोक पासवान


अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट 

अरवल  लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया जारी कर घोर निंदा करते हुए कहा कि जी  कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है। और मुख्यमंत्री शनीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चंद वोटों और सत्ता सुख के लिए कानून को तख्त पर रख कर जेल मैनुअल में भारी उलटफेर कर  आईएएस अधिकारी गोपालगंज के तत्कालीन डीएम श्री जी कृष्णानया के हत्यारे को बरी करने का काम जो किया है। उसे बिहार के जनता कभी माफ नहीं करेगी ।और आने वाले समय में उन्हें करारा जवाब देगी और श्री पासवान ने कहा की आनंद मोहन सिंह की रिहाई से हर दलित आक्रोशित है। उन्होंने बिहार के दलितों को एकजुट होने का आह्वान किया साथ ही चिराग लाओ बिहार बचाओ संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया श्री अशोक पासवान ने कहा कि बिहार का भविष्य श्री चिराग पासवान के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...