जी कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है:अशोक पासवान
अरवल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कड़ी प्रतिक्रिया जारी कर घोर निंदा करते हुए कहा कि जी कृष्णानया के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है। और मुख्यमंत्री शनीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चंद वोटों और सत्ता सुख के लिए कानून को तख्त पर रख कर जेल मैनुअल में भारी उलटफेर कर आईएएस अधिकारी गोपालगंज के तत्कालीन डीएम श्री जी कृष्णानया के हत्यारे को बरी करने का काम जो किया है। उसे बिहार के जनता कभी माफ नहीं करेगी ।और आने वाले समय में उन्हें करारा जवाब देगी और श्री पासवान ने कहा की आनंद मोहन सिंह की रिहाई से हर दलित आक्रोशित है। उन्होंने बिहार के दलितों को एकजुट होने का आह्वान किया साथ ही चिराग लाओ बिहार बचाओ संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया श्री अशोक पासवान ने कहा कि बिहार का भविष्य श्री चिराग पासवान के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा।
