गरीब असहाय कुंवारी कन्याओं के बीच विवाह सामग्री वितरण किया गया
पटना (पालीगंज)महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाएं जा रहे हैं कार्यक्रम हो सकार रूप देने के लिए समाज सेवी संस्था कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से गरीब असहाय कुमारी कन्या के बीच विवाह विदाई सामग्री का वितरण जैसे ट्रंक तोशाक तकिया रजाई बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीस बैग मच्छरदानी चुनरी टेबल कुर्सी एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण दिया गया जिनका नाम नेहा कुमारी पिता-श्री राम सुभाग पासवान,ग्राम-बघाकोल फरीदपुर पो-पातुत,थाना-बिक्रम,जिला-पटना जहानाबाद के स्थाई निवासी है।
उक्त अवसर पर संस्था सचिव शैलेश कुमार,जिला निरीक्षक पटना विजय पांडेय जिला निरीक्षक अरवल आजाद खान,ओमप्रकाश यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे
