जनता दरबार में भूमी विवादों का हुआ निष्पादन
रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) शनिवार को थाना परिसर में अंचल अधिकारी निशांत कुमार एवं थानाध्यक्ष शम्भू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल 3 मामले आए। दो मामले का निबटारा सुनवाई व कारवाई के बाद आन द स्पॉट मौके पर हो गया। दोनों पक्षों की सहमती से न्याय संगत तरीके से मामले का निष्पादन होने से दोनों ही पक्ष संतुष्ट व खुश दिखे। शेष मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि को आयोजित होने वाले जनता दरबार में किया जाएगा। मौके पर राजस्व पदाधिकारी नंदिता कुमारी, राजस्व कर्मचारी एव कई ग्रमीण मौजूद थे।

