Sunday, June 18, 2023

पंखे के तार जोड़ते के क्रम मे लगी करंट से एक ब्यक्ति की गई जान

पंखे के तार जोड़ते के क्रम मे लगी करंट से एक ब्यक्ति की गई जान 


रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी का रिपोर्ट 


कोचस (रोहतास) सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अगर आप किसी खतरे   वाले कार्य करने जा रहे है तो सावधानियां जरूर बरते, क्योंकि कभी भी तथा किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। ऐसे ही मामला एक सामने आया है जहां कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात मे पंखे के तार जोड़ते समय बिजली के नंगे तार के सपर्स में आ जाने के कारण एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस नगर पंचायत वार्ड नंबर सात के रहने वाले रामनारायण शाह का 40 वर्षीय पुत्र हरे राम शाह अपने घर मे बंद पड़े पंखे के तार को जोड़ रहे थे, की पहले से तार मे करंट की धारा प्रवाहित हो रही थी जिसके स्पर्श में आ गए और बुरी तरह झुलस जमीन पर गिर गए। वहीं परिजनों ने आनन फानन मे झुलसे अवस्था मे व्यक्ति को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी कोचस थाने को दे दी गई।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...