सूबे में जल्द होगी मानसून का आगमन, इन इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट
रोहित मिश्रा
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 जून के बीच प्रदेश में मानसून आगमन का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दो दिनों बाद पटना में बारिश की गतिविधियां तेज होगी।
पटना । मंगलवार को पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर डेहरी रहा। वहीं, पटना में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिवान के सिसवन में सर्वाधिक 56.6 डिग्री बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर दक्षिण ट्रफ-लाइन पूर्वी बिहार से उत्तरी आंध्रप्रदेश से झारखंड व ओडिशा की ओर गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश उत्तरी, दक्षिण पूर्व भाग, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। राजधानी व इसके आसपास क्षेत्रों में दो दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। शनिवार को मेघ गर्जन, बिजली चमकने व हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। इन सभी मौसमी प्रभाव को देखते हुए दो दिनों का अलर्ट जारी किया गया है।
*मानसून आगमन का मिल रहा संकेत ।*
प्रदेश में प्री-मानसून के दौरान बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने के साथ समय से राज्य में मानसून आने का संकेत दे रहा है। प्रदेश में मानसून को समय पर आने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार 10-12 जून के बीच प्रदेश में मानसून आगमन की अनुकूल स्थिति के संकेत मिल रहा है। वहीं, पिछले वर्ष 11 जून के बीच प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी। मानसून की पहली बारिश पूर्णिया में 13 जून को हुई थी।
*प्रदेश में सामान्य से 16 फीसद अधिक बारिश ।*
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्री-मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में प्री-मानसून के दौरान सामान्य बारिश 67.7 मिमी का रिकार्ड है। वहीं, इस बार 78.8 मिमी बारिश प्रदेश में दर्ज की गई ।
