भाई की साली के साथ आपत्तिजनक हालत में था युवक, पकड़े जाने पर नालंदा में लोगों ने किया ये हाल
दीदी तेरा देवर दीवाना...गीत की तरह कुछ ऐसे ही एक देवर दीवाना निकल पड़ा। मामला नालंदा जिले का है। भाभी की बहन ऐसी पसंद आ गई कि उससे मिलने के लिए वह मीलों की दूरी तय करता था। बुधवार को पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसका ये हाल किया।
रहुई (बिहारशरीफ) भाई की साली से इश्क लड़ाते समय पकड़े जाने पर युवक की ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करवा दी। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। बुधवार को लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे के साथ प्रेम बंधन पर उम्र भर के लिए बांध दिया। लोगों का कहना था कि उनके प्यार काे सही अंजाम मिल गया।
*तीन महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग*
घटना रहुई थना क्षेत्र के पेशौर गांव की है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी नवल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र अजीत पासवान के भाई की ससुराल पेशौर गांव में है। भाई के ससुराल आते-जाते उसकी साली से अजीत की नजरें मिलीं। हंसी-ठिठोली से शुरू हुआ दोनों का संबंध कब प्रेम तक पहुंच गया, उन्हें पता भी नहीं चला। फिर तो अजीत अक्सर भाई के ससुराल पहुंचने लगा। ग्रामीणों का कहना था कि दोनेां भले जमाने की नजरों से छिप कर मिलते-जुलते थे लेकिन इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। लोगों को इसकी भनक लग गई। उनका कहना था कि करीब तीन महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
*प्रेमिका से मिलते समय रंगे हाथ पकड़ाया*
इन सबसे बेखबर अजीत बुधवार को अपने भाई के ससुराल पहुंचा। वह अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे मिल रहा था। इसी क्रम में युवती के किसी स्वजन की नजर पड़ गई। आपत्तिजनक हालत में देख लोगों ने उन्हें पकड़ा। बात गांव तक पहुंची। तब अजीत के परिवार को सूचना देकर उन्हे पेशौर बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद गांव के शिव मंदिर में प्रेमी-जोड़े की शादी करा दी गई। अजीत ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस शादी को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही।
