Thursday, May 26, 2022

बिहार के मगध विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मी लगा रहे गुहार, प्रभारी कुलपति व कुलसचिव से कीजिए रक्षा 









पटना से रोहित कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


विशेष निगरानी इकाई से मगध विश्वविद्यालय बोधगया के शिक्षकों पदाधिकारियों व कर्मियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी कुलपति और प्रभारी कुलसचिव पर धमकी देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।



 पटना  । मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मियों ने विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसवीयू को लिखे पत्र में शिक्षकों व कर्मियों ने प्रभारी कुलपति डा. आरके सिंह और प्रभारी कुलसचिव आरपी बबलू पर धमकी देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इनका आरोप है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही जांच में सहयोग करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। एसवीयू से अभी तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और जेपी विश्वविद्यालय, छपरा में किए गए कार्यों की जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। आवेदन लिखने वालों में मगध विश्वविद्यालय के डा. सुशील कुमार सिंह, डा. भुगुनाथ, अमितश प्रकाश, सदानंद शंकर, चौधरी रमण किशोर व अन्य शामिल हैं।

सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी एसवीयू के एडीजी को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के स्थानांतरण और भयादोहन को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके साथ ही प्रभारी कुलपति डा आरके सिंह एवं प्रभारी कुलसचिव आरपी बबलू तथा अन्य पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाले तत्पर लोगों का मनोबल खंडित न हो। 

जांच में सहयोग देने पर दुष्परिणाम की धमकी ।

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों ने पत्र में लिखा है कि धमकाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 मई को डा सुशील कुमार सिंह तथा डा भृगुनाथ को विश्वविद्यालय मुख्यालय से स्थानांतरित कर दूरस्थ महाविद्यालय भेज दिया है। इसके साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए जांच कमेटी भी बना दी गई है। यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रभारी कुलपति व कुलसचिव द्वारा अपने लोगों से यह धमकी भी दिलवाई जा रही है कि एसवीयू को भविष्य में किसी भी तरह की जानकारी देने या जांच में सहयोग करने पर दुष्परिणाम भुगतने होंगे। 

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...