बिजली चोरी करते हुए तीन लोगो को बिजली विभाग ने पकड़ा ।
पटना से रोहित कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पटना सकसोहरा । बाढ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी थानाक्षेत्र के दरियापुर गांव एव बाघाटिलहा गांव मे बिजली विभाग एंव STF कि संयुक्त कार्रवाई मे तीन लोगो को मीटर वाईपास तथा टोका लगा कर बिजली चोरी करते हुए तीन लोगो को बेलछी बाढ के छापामार दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी करते हुए तीन लोगो पर 92855 जुर्माना लगाते हुए बेलछी थाने मे मुकद्दमा दर्ज कराई गई।
