Sunday, May 29, 2022

प्रतिवाद मार्च को सफल बनाने हेतु शहर तेलपा में किया गया अंचल की बैठक



बिहार ...




अरवल के करपी प्रखंड अंतर्गत अंचल की बैठक शहर तेलपा में कॉमरेड राम इकबाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है, इसी को लेकर कल यानी 30 मई को वामदलों की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए इस बैठक में आह्वान किया गया, साथ ही, 13जून को बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन का कनेक्शन अरवल के अंबेडकर वाचनालय में आयोजित की जाएगी जिसका मुख्य अतिथि बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन के महासचिव जानकी पासवान अध्यक्ष बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान होंगे, इस बैठक में जिले के दलितों से आह्वान किया गया कि इस कन्वेंशन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनावे साथ ही 21 जून 2022 को दलितों के सवाल को लेकर के दलित दलित अधिकार आंदोलन की ओर से जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में सीपीआई करपी के अंचल सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र कुमार, कॉमरेड राम इकबाल सी कॉमरेड राम इकबाल सिंह, शहर तेलपा शाखा के शाखा सचिव कॉमरेड जफीर हुसैन, जितेंद्र सिंह, वाल्मीकि दास, पुनीत यादव, योगेंदर कुमार के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...