बिहार ...
अरवल के करपी प्रखंड अंतर्गत अंचल की बैठक शहर तेलपा में कॉमरेड राम इकबाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है, इसी को लेकर कल यानी 30 मई को वामदलों की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए इस बैठक में आह्वान किया गया, साथ ही, 13जून को बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन का कनेक्शन अरवल के अंबेडकर वाचनालय में आयोजित की जाएगी जिसका मुख्य अतिथि बिहार राज दलित अधिकार आंदोलन के महासचिव जानकी पासवान अध्यक्ष बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान होंगे, इस बैठक में जिले के दलितों से आह्वान किया गया कि इस कन्वेंशन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनावे साथ ही 21 जून 2022 को दलितों के सवाल को लेकर के दलित दलित अधिकार आंदोलन की ओर से जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर के प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में सीपीआई करपी के अंचल सचिव कामरेड गोपाल मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र कुमार, कॉमरेड राम इकबाल सी कॉमरेड राम इकबाल सिंह, शहर तेलपा शाखा के शाखा सचिव कॉमरेड जफीर हुसैन, जितेंद्र सिंह, वाल्मीकि दास, पुनीत यादव, योगेंदर कुमार के अलावे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
