अरवल क़े ग्राम नादी में आयोजित सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफलता के लिए अरवलवासियों को हृदय से बधाई - सत्येन्द्र रंजन
अरवल ज़िला के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम नादी में आयोजित लोजपा रामविलास के संस्थापक सह भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रतिमा बनाने के लिए शिलान्यास एवं वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मन्दिर का उदघाटनकर्ता लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफलता के लिए अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर अरवलवासियों को हृदय से बधाई दी , उन्होंने कहा कि अरवल ज़िला में युवा सांसद चिराग पासवान को बेइंतहा प्यार , स्नेह एवं अपार जनसमर्थन के लिए अरवलवासियों को जितनी भी प्रशंसा किया जाय वह कम होगा । युवा सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व को बिहार के आम लोग आशाभरी निगाहों से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं । कार्यक्रम में स्नेह , प्यार और अपार जनसमर्थन मिलना युवा सांसद चिराग पासवान के लिए शुभ संकेत हैं, आने वाला दिन लोजपा रामविलास का होगा ।
