अरवल जिला स्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में बसपा जिला कमेटी का बैठक संपन्न---
13 जून 2022 को जिला कलेक्ट्रेट पर जन प्रदर्शन
भदासी रोड का हालत जर्जर जब तक रोड बनेगा नहीं तब तक जन आंदोलन जारी रहेगा--मनोज
अरवल जिला के नजदीक भदासी रोड से लगातार मेहरबान बिगहा हसनपुरा मकबूल पुर राजा गद्दोपुर मूलचंद बीघा फखरपुर रामनगर देवकी बीघा दरियापुर रामपुर बृजलाल बीघा खपूरा अकबरपुर करीब 20 ग्राम में इस भदास रोड से आवागमन होता है यहां तक कि पटना तक भी पालीगंज के रास्ते जाती है करीब 2 वर्षों से जिला प्रशासन को लगातार आवेदन पत्र के माध्यम से पत्र लिख रहा हूं लेकिन अभी तक रोड का हालत बड़ा ही जर्जर है बरसात आने का समय है रोड पर निकलना दूभर हो जाएगा इसलिए बहुजन समाज पार्टी के बैठक में या जिला कमेटी ने निर्णय लिया सभी दल के लोगों से आग्रह है सभी लोगों से न्याय पसंद लोगों से आग्रह है कि 13 जून 2022 को जिला कलेक्ट्रेट पर भदासी रोड को अतिशीघ्र बनाने हेतु जन आंदोलन के तहत जन प्रदर्शन है जिसमें सभी लोगों को भाग लेने के लिए आग्रह किया जाएगा जब तक यह रोड का कायाकल्प नहीं होगा जन आंदोलन जारी रहेगा-- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी अरवल
बैठक में जिला महासचिव अखिलेश कुमार उपाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार चंद्रवंशी वीरेंद्र कुमार दास तारा दत्त यादव रजनीश कुमार मंटू कुमार एवं अन्य लोग
