11000 वोल्ट तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत
संजय कुमार तिवारी
चेनारी (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के डिहरीया पंचायत के चौखड़ा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है।बीती रात करीब 3 बजे बिजली के 11000 वोल्ट के जर्जर नंगा तार गिरने से तीन मवेशीओं की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो गाभीन गाय तथा एक गाभीन भैस भी शामिल है। चौखड़ा गांव के गरीब परिवार देवमुनी सिंह के एक रात तीन मवेशिओं की मौत यह दर्शाती है कि प्रखंड के बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही तथा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के कारण इतना बड़ी हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभीयंता व कर्मचारी समय पर जर्जर तारों को बदल दिये होते तो इतनी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन एवं बिजली विभाग के पदाथिकारी केवल कागजी खाना पूर्ती के लिये धटना स्थल पर जाँच पड़ताल कर चले जाते है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के सरपंच ललन राम, चंदन सिंह, गुड्डू शर्मा, मुखिया पति प्रेम कुमार उर्फ छोटन बिंद ने पदाधिकारियों से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वही पशु मालिक देवमुनी सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। घटनास्थल पर चेनारी थाना के एसआई पंकज कुमार एवं एएसआई मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मॄत पशुओं का मवेशी अस्पताल के डा॰ द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है ताकि पशुओं की इंश्योरेंस की राशि का जल्द से जल्द भुगतान हो सके।
