आकाशीय बिजली गिरने से एक ब्यक्ति की मृत्यु के उपरांत आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा दिया जाय - सत्येन्द्र रंजन ।
अरवल ज़िला के सदर प्रखंड अरवल अंतर्गत ग्राम मल्हीपट्टी निवासी बिरेन्द्र कुमार चौधरी सोन नदी में मच्छली मारने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान करे एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में साहस और धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे ।
जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने ज़िलापदधिकारी जे प्रियदर्शनी से मांग करते हुए कहा कि आपदा राहत कोष से मृतक के शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मुआवजा शीघ्र दिया जाय एवं शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से किया ,ताकि शोक संतप्त परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न नहीं हो ।



