लगातार बारिश में गिरा घर ।
औरंगाबाद जिला अंतर्गत हसपुरा प्रखंड में सुबह से हो रही बारिश के कारण आज 11:15 बजे दिन में भास्कर नगर, वार्ड -14,( चौराहीं रोड ) हसपुरा निवासी विनोद प्रसाद का घर अचानक गिर गया । इस दौरान गणिमत रही की कुछ समय पहले हीं वहाँ कुछ बच्चे थें, उनके हटते हीं मकान गिर गया ! किसी तरह की जान - माल का नुकसान नहीं हुआ ! समाज सेवी पूर्व पंचायत समिति बैजू प्रसाद ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की माँग की है !


