पीएचडी विभाग की लापरवाही से कुर्था बाजार में सड़कों पर पानी बह रहा है ।
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल का हालहै कि कुर्था पीएचडी विभाग के ठीक सामने पंतित रोड, स्वतंत्रता सेनानी, पुस्तकालय के पास मेन रोड पर पाइप लिकहोने के कारण पानी बह रहा है, जिससे रोड पर पानी जमा रहता है, आम लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,,पीएचडी विभाग के बरिय पदाधिकारी कोई वी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है,,संवेदक का मोबाइल स्विच बंद रहता है,कुर्था ग्रामीण जनता जिला पदाधिकारी से मांग करती है कि जल्द से जल्द इसका रिपेयरिंग किया जाए, जिसे आम जनता को आने-जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इस अवसर पर डॉक्टर रासबिहारी त्रिवेदी डॉक्टर राम विनय सिंह यादव, मिथिलेश ठाकुर उमा शंकर ठाकुर राहुल ठाकुर, राजू कुमार, हम सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किए gaya hai
