Thursday, June 30, 2022

चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली के साथ दो नाबालिक चोर बरामद ।

चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली के साथ दो नाबालिक चोर बरामद ।





 कोचस (रोहतास) कोचस बाजार में बाइक की चोरी होना तो आम बात है लेकिन अब चार चक्का वाले वाहने भी रात के अंधेरे मे एक के बाद एक गायब हो रही है। कोचस के सासाराम- चौसा पथ पर करगहर रोड के पेट्रोल पंप के पास श्याम बिहारी सिंह के ईट लदे एक ट्रैक्टर को सोमवार की देर रात अपराधियों ने ट्राली सहित चोरी कर लिया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर थाना के ठीक सामने ही अपने घर के पास ट्रैक्टर ट्राली पर लदे ईद को ठिकाने लगाने के दौरान दो नाबालिग लाईनर को पकड़ कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस के तत्परता के कारण पुर्व में चोरी हुई एक ट्रैक्टर और ट्राली सासाराम के करवंदिया इलाके से दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई है। लेकिन पुलिस अभी भी मुख्य अपराधियों के पहुंच से दूर हैं। विदित हो कि बीते दिन पहले चोरो ने कोचस बाजार के सासाराम- चौसा पथ पर करगहर रोड से कोचस पूर्वी के जिला पार्षद नीलम देवी तथा मकान के निर्माण सामग्री बेचने वाले राजकुमार सिंह के ट्रैक्टर एवं एक बोलेरो गाड़ी की भी चोरी कर ली गई थी। वहीं इस मामले में कोचस के थानाध्यक्ष अमोद कुमार का कहना है कि दो नाबालिग को पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया है जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल राजकुमार सिंह के ट्रैक्टर एवं ट्राली को सासाराम के करवंदिया क्षेत्र से बरामद किया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...