Thursday, June 30, 2022

रात में हुई झमाझम बारिस, से किसानो के चेहरे पर मुस्कान ।

रात में हुई झमाझम बारिस, से किसानो के चेहरे पर मुस्कान ।




दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात में झमाझम बारिस हुई।जिससे खेतों में पानी भर गया।


आधी रात से शुरु होकर सुबह छः बजे तक बारिस हुई।जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।इस मौसम की पहली बारिस से खेतों में पानी भर गया।धान के बिचड़े सुख रहे थे,किसान बोरिंग से सिचाई कर रहे थे।परंतु  बिचड़ों का भरपुर पटवन हो गया जिससे किसान खुश हैं।वहीं रोहिणी नक्षत्र में जिन किसानो ने बिचड़ा डाला था।


 वह अब रोपनी की तैयारी में लग गये हैं।जो किसान बाद में बिचड़ा डाले हैं, वे किसान पानी सुखने पर सुखे खेतों की जुताई करेगें। चूंकि खेतों मेंं पानी होने से अनुपयोगी घास उग आएगें, और जुताई होने पर सुख जाएगें।जिससे किसानो को घास सुखाने वाली दवा कि छिड़काव नहीं करना होगा, तथा सोहनी में भी कम खर्च आएगा।एक तरफ जहां आम लोग गर्मी से राहत महसुस कर रहे हैं। वहीं गर्मी से बेहाल पशुओं को भी राहत मिली है।कुल मिलाकर मौंसम की पहली बारिस से किसान सहित आम आवाम को लाभ हुआ है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...