मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक जख्मी ।
राकेश कुमार संवाददाता
वंशी (अरवल) कोचहासा गांव स्थित मध्य विधालय के निकट मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी हो गए. दोनो जख्मी को ग्रामीणों के मदद से चिकित्सा को लेकर निजी चिकित्सक भेजा गया. जानकारी के अनुसार नेवना सरमस्तपुर के मोटरसाइकिल सवार तीन युवक करपी से घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण मध्य विद्यालय के निकट मोड़ पर मोटरसाइकिल असन्तुलित होकर पटल गयी. जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार जख्मी को निजि चिकित्सक ईलाज को भेजा गया.घटना की जानकारी मिलते ही किंजर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को बरामद कर थाने ले गई
