वंशी थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण ।
राकेश कुमार
संवाददाता
वंशी (अरवल) वंशी थान के निर्माणाधीन थाना भवन परिसर में बृहस्पतिवार को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया .नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को वन विभाग से संपर्क कर अपने प्रांगण में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया था .इसी निर्देश के आलोक में बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने निर्माणाधीन थाना भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बदलते वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए सबसे बेहतर उपाय वृक्षारोपण ही है. उन्होंने कहा है कि 100 पुत्र बराबर एक वृक्ष. वृक्ष लगाने से मानव जीवन को कई तरह के लाभ मिलते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यदि हम में कोई भी फलदार वृक्ष लगाते हैं तो उससे पीढ़ी दर पीढीलाभान्वित होता है . उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं .वृक्षारोपण के मौके पर एसआई शंकर राम ,मुंशी पंकज कुमार ,पीएसआई संजय कुमार ,ड्राइवर रोशन कुमार, ए एस आइ तेज नारायण सिंह, बुद्धदेव यादव ,ओम प्रकाश कुमार ने पांच पांच फलदार वृक्ष लगाया
