Thursday, June 30, 2022

वंशी थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण ।

वंशी थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण ।



वृक्षारोपण करते पुलिस अधिकारी




राकेश कुमार 
संवाददाता


वंशी (अरवल) वंशी थान के निर्माणाधीन थाना भवन परिसर में बृहस्पतिवार को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया .नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को वन विभाग से संपर्क कर अपने प्रांगण में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया था .इसी निर्देश के आलोक में बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने निर्माणाधीन थाना भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बदलते वातावरण को अनुकूल बनाने के लिए सबसे बेहतर उपाय वृक्षारोपण ही है. उन्होंने कहा है कि 100 पुत्र बराबर एक वृक्ष. वृक्ष लगाने से मानव जीवन को कई तरह के लाभ मिलते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यदि हम में कोई भी फलदार वृक्ष लगाते हैं तो उससे पीढ़ी दर पीढीलाभान्वित होता है . उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाएं .वृक्षारोपण के मौके पर एसआई शंकर राम ,मुंशी पंकज कुमार ,पीएसआई संजय कुमार ,ड्राइवर रोशन कुमार, ए एस आइ तेज नारायण सिंह, बुद्धदेव यादव ,ओम प्रकाश कुमार ने पांच पांच  फलदार वृक्ष लगाया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...