जनजीवन हरियाली के तहत किया गया वृक्षारोपण ।
संवाददाता : राकेश कुमार
बंसी (अरवल) खड़ासीन गांव में समारोह आयोजित कर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल छाजन विभाग वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया . समारोह की अध्यक्षता खड़ासीन पंचायत के मुखिया रविशंकर चौधरी किया . जल जीवन हरियाली योजना के तहत खड़ासीन निवासी गिरजेश शर्मा के निजी जमीन में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण में 50 वृक्ष पर 50 महिला और 50 पुरुष मजदूर लगाए गए . जहां पुरुष मजदूरों के द्वारा वृक्षारोपण किया .वहीं महिला मजदूर के द्वारा तालाब से जल कलश यात्रा निकालकर उसे सिंचित किया गया.इसका संदेश था कि जल जीवन हरियाली के माध्यम से जल का संरक्षण करना. बताते चलें कि जल छाजन विभाग के द्वारा जहां पुरुष मजदूरों को टी-शर्ट ,टोपी देकर सम्मानित किया गया .वहीं महिला मजदूरों को साdi देकर उन्हें सम्मान दिया गया . कार्यक्रम साफ संदेशा था जल संरक्षण। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खड़ासीन पंचायत के मुखिया रविशंकर चौधरी ने कहा कि आज वृक्ष की कटाई व पानी की बर्बादी के कारण प्रकृति पर प्रतिकुल असर पड रहा है. जिसका जिम्मेदार हम सब हैं. आज जिस अनुपात में वृक्ष का कटाई हो रहा है उस अनुपात से रोपाई नहीं किया जा रहा है .यही कारण है कि 100 पुत्र के बराबर एक वृक्ष की संज्ञा दी गई है. इसलिए उपस्थित सभी माताएं बहने युवा वृद्ध से अपील है कि सरकार के द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य जाने एवं उसे संरक्षित करें, ताकि आने वाली पीढ़ी जल संकट की समस्या का सामना ना करना पड़े.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जल जीवन योजना लाकर जल संरक्षण एवं वातावरण को अनुकूल बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है. हम सभी का दायित्व है कि उसकी सहभागिता निभाए. अंत में जल साधन विभाग के सभी कर्मियों के द्वारा युवाओं की मदद से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए गए .इस मौके भूमि संरक्षण विभाग के उपनिदेशक कैलाश नाथ भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक उपेंद्र कुमार भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी राकेश कुमार भूमि संरक्षण विभाग के अभियंत्रण विशेषज्ञ अशोक कुमार ,समन्वयक सुजीत कुमार सोशल मोबिलाइजर सविता कुमारी उपस्थित the.