लोजपा नेता विजय कुमार अकेला ने उठाई स्वच्छता अभियान पर सवाल ।
हसपुरा बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड, चौराहीं रोड, रेफरल अस्पताल रोड, अमझर रोड की पहली बारिश की रिम झिम से हीं खुली सफाई अभियान की पोल ! लोजपा नेता विजय कुमार अकेला ने उठाया ये जटिल मुद्दा..! उन्होंने कहा की अभी शुरुआत में हीं रोड, नाली की हालत बदतर है तो बरसात आना अभी बाकी है, लगता है बरसात में पूरा हसपुरा जलमग्न हीं हो जायेगा ! उन्होंने उच्च अधिकारीयों से शीघ्र समस्या के समधान की माँग की है !
