अरवल जिले के नाम रैाशन किया कराटे प्रतियोगिता में 7 पदक जीता ।
लोग कहते हैं पढ़ाई से बढ़कर कोई चीज नहीं है पढ़ने वाला छात्र 7 पदक नहीं जीतता है लेकिन वही अरवल जिले के राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सात पदक जितनेवाला ग्राम सफलापुर बेलखारा अरवल बिहार का रहनेवाला है ये देश के रक्षा करने वाले पर हरि अपने मेहनत के बल पर लड़का नीतीश कुमार को बचपन में अपने गांव दरियापुर प्राथमिक विद्यालय शिक्षा ग्रहण करवाया जब प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर पटना में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल और कराटे सिखता था। इसके पिता आर्मी सुदर्शन सिंह रिटायर हैं अपने लड़का नीतीश कुमार को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर हर्ष जाहिर करते हुए आज उनको खुशी हो रही है की बिहार के तरफ से कोच प्रविण सिंह,राम सिंह यादव, एवं पंकज कामली थे। इनके जित पर खुशी जाहिर की है वही सभी को बिहार कराटे प्रतियोगिता एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार कराटे विकास महासचिव पंकज कम्बाली कोषाध्यक्ष सुरज कुमार ने सभी को बधाई दी है l
