बकरी के भरोसे है नगर पंचायत कार्यालय की जिम्मेवारी ।
★ कभी कभार आती हैं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ।
कुर्था/अरवल । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय की रखवाली इन दिनों बकरी के जिम में सौंप दी गई है जो कि उक्त कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी कभी कभार दर्शन देते हैं ऐसे में नगर पंचायत कार्यालय की देखभाल की जिम्मेदारी एक बकरी के भरोसे छोड़ दी गई है हालांकि दृश्य शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब प्रखंड मुख्यालय में कुछ लोग नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने को गए थे जब उन लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी खाली देखी और बगल में एक बकरी खड़ा था तो देखकर उन्होंने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर पत्रकारों को जानकारी दी हालांकि जिस प्रकार से कार्यालय खुले थे और कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी खाली थी और कुर्सी के बगल में ही एक बकरी खड़े होकर कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को अपने नजरों से निहार रही थी जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इन दिनों नगर पंचायत कार्यालय भी बकरी के जिम में सौंप दी गई है एक तरफ जहां विगत वर्ष राज्य सरकार के निर्देश पर कुर्था प्रखंड के खेमकरण सराय पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दी गई थी ऐसे में प्रखंड मुख्यालय में ही नगर पंचायत का कार्यालय बनाई गई है जहां अरवल नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुपमा कुमारी को कुर्था नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ऐसे में उनके द्वारा कब कार्यालय आते हैं और कब चले जाते हैं यह किसी को पता भी नहीं चल पाता है जब कभी लोग किसी भी कार्य के लिए कार्यालय जाते हैं तो कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी खाली देख बैरंग वापस लौट जाते हैं लेकिन शुक्रवार का दृश्य तो देखने लायक था जहां नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी के बगल में ही एक काली बकरी मानो उस कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हो
