रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोरी के आपची मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधीयों को किया गिरफ्तार।
रोहतास बियूरो प्रभारी की रिपोर्ट।
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, विधी-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियों के धड़ पकड़ एवं गिरफ़्तारी हेतु लगातार विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 30 जून 2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सुचना मिली की दरिगांव थानान्तर्गत खैरा नहर पुल के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने का पता चला। पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया। तथा इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु दरिगांव थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम गठन कर गठित विशेष टीम को अविलंब थाना क्षेत्र के खैरा नाहर पुल के पास घेराबंदी कर छापेमारी एवं विधि सम्मत कार्रवाई हेतु भेजा गया। जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पहला- विवेक कुमार, पिता- गिरेंद्र पासवान ,
दूसरा- विजय कुमार, पिता- रामचंद्र पासवान , दोनों सा॰- उगहनी
तीसरा- मुकेश कुमार, पिता- विनोद साह, सा॰ - मल्हीपुर , सभी थाना - चेनारी , जिला- रोहतास। सभी को एक चोरी का अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकार की गई है साथ ही यह भी बताया गया है कि उक्त मोटरसाइकिल को चंदौली (कैमूर) थानाअंतर्गत 10 मई 2022 को चोरी की गई थी। जिसको बेचने के लिए दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत यह सभी लोग आए हुए थे। मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी शामिल रहने का भी पता चला है जिसके गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों का नाम व पता:-
1.- विवेक कुमार पिता गिरेंद्र पासवान
2.विजय कुमार, पिता- रामचंद्र पासवान, दोनों का सा॰- उगहनी
3. मुकेश कुमार पिता वीरेंद्र शाह सास ॰-मल्हीपुर, सभी थाना- चेनारी, जिला - रोहतास।
बरामद सामान:-
चोरी का एक मोटरसाइकिल- 01
