चेनारी से हजारों कावंरिया गुरूवार के दिन बक्सर के लिए होंगे रवाना गुप्ता धाम में करेंगे जलाभिषेक
चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) यहां कांवरिया संघ के शिविर में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन की गई जिसमें गुरुवार को चेनारी ,शिवसागर, रामपुर कुदरा प्रखंड के हजारों कावरिया बक्सर के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर यहां के स्थानीय लोगों द्वारा एक दर्जन विभिन्न झांकियों में प्रस्तुत लोगों ने इनकी हौसला बुलंद करते हुए बक्सर के लिए रवाना करेंगे। कावरियो संघ के अधिकारी पैक्स अध्यक्ष पप्पू चौबे उर्फ मनमौजी बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों कांवरिया यहां पावर हाउस के परिसर में कावरियों का भव्य सामूहिक पूजा अर्चना करेंगे ।उसके बाद में निजी बस द्वारा बक्सर के लिए रवाना होंगे। सभी कांवरिया बक्सर से जल लेकर 135 किलोमीटर दूर पैदल चलकर सोमवार को गुप्ता धाम में जलाभिषेक करेंगे। निर्धन भक्तों को अंगवस्त्र दवा पानी एवं समुचित व्यवस्था संघ द्वारा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ऋषि बाबा ने किया मौके पर जीबोधन रजक, बाबा बजरंगी, दीपक चौबे अनुपम चौबे रामाकांत पाल धनंजय गुप्ता धर्मेंद्र मिश्रारा नगेंद्र दूबे पिंटू शुक्ला संजय पाल कन्हैया शर्मा आदि हरी संख्या में लोग थे।
