Friday, August 26, 2022

रोहतास पुलिस के विशेष छापामारी अभियान में 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस किया बरामद

रोहतास पुलिस के विशेष छापामारी अभियान में 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस किया बरामद


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण/कानून-व्यवस्था/विधि-व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों के धर पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-25.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी (मु०) थानान्तर्गत ग्राम गोपी बिगहा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच काफी मारपीट एवं गोलीबारी की घटना घटित होने की संभावना एवं सूचना मिली। आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को तत्काल घटना स्थल पर पहुॅच कर मामले की जॉच एवं विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तदनुसार थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गाँव में पहुँच कर मामले की जॉच किया गया, जहाँ यह पाया गया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी किया गया है। तदपश्चात् थानाध्यक्ष, डिहरी (मु०) थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त 01 हथियार एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

 इस संबंध में डिहरी (मु०) थाना काण्ड सं0-141/22, दिनांक-25.08.2022, धारा-341/323/504/506 भा0द0वि0 एवं 27/37 ऑर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकानों का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

*बरामद सामानः-*
1. हथियार-01, 
2. जिंदा कारतूस-03,

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...