Saturday, August 20, 2022

अरवल जिले के 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इंडोर स्टेडियम में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कला क्षिक्षको कर द्वारा दहेज प्रथा और बाल विवाह जागरूकता को लेकर बेहतरीन रंगोली बनाई गयी थी।

अरवल जिले के 22 वां  स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.  इंडोर स्टेडियम में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कला क्षिक्षको कर द्वारा दहेज प्रथा और बाल विवाह जागरूकता को लेकर बेहतरीन रंगोली बनाई गयी थी।

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण मंत्री सह प्रभारी मंत्री तेजप्रताप यादव,सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने संयुक्त रूप से  दिप प्रज्वलित कर किया।उसके बाद नवोदय विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
समारोह में आये मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुरू से ही अरवल हमारा घर रहा है। जिले के नौजवानों को जो भी सपना है हम प्रभारी मंत्री के रूप में रहते हुए जरूर पूरा करेंगे। प्रशासन, बिजली, सड़क सहित कोई भी समस्या लोगों को होती है तो हमें जरूर बताएं हम उसका निदान करने का काम करेंगे। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के समस्याओं को सुना जाएगा और जैसे लोग अपना घर सवारते हैं उसी तरह हम इस जिला को सवारेगे हाल ही में महागठबंधन की सरकार बनी है हम अभी नए मंत्री बने हैं तन मन से जिला को विकास करेगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम से जो भी मिलते हैं हमें फूल ना दे क्योंकि फूल तोड़ने से पर्यावरण का नुकसान होता है हमें एक पेड़ दें ताकि पेड़ लगाकर पर्यावरण को संतुलित किया जा सके। संबोधन के बाद उन्होंने दर्जनों  भूमिहीन गरीबों के बीच आवासीय बासगीत पर्चा बाटा जिला पदाधिकारी ने लोगों से संबोधन करते हुए बोली  की जिला के विकास का प्रयास निरंतर जारी रहेगा समाज में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों तक विकास पहुंचाया जाएगा स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहां की अरवल को जिला बनाने में लालू प्रसाद  का महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज बड़ी खुशी की बात है कि उनके पुत्र स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री के रूप में जिला में आए हैं। उन्होंने कहा कि अरवल के लोगों की मांग है की बाईपास बनाकर शहर टूटने से बचा दिया जाए और किसानों को खेती के लिए नहरों में पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने स्थापना दिवस के मंच से पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के पदाधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं जब विधायक के नहीं सुनते हैं तो आप लोगों को क्या सुनेंगे।जिले के पदाधिकारी यही रवैया रखेंगे तो हम लोगों को आगे सोचना पड़ेगा उपस्थित लोगों को सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने भी संबोधित किया वही बच्चों के द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति की गई डीएवी के छात्रों ने पिरामिड निर्माण किया पायस मिशन के बच्चों ने जिला गीत गाया करपी विद्यालय के बच्चों ने तबला वादन और शास्त्रीय संगीत का प्रस्तुति दी उच्च विद्यालय मिर्जापुर के बच्चों ने लोक गीत गाया डीपीएस स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया उच्च विद्यालय फखरपुर के बच्चों ने समूह गायन किया उच्च विद्यालय आईयारा, उच्च विद्यालय कोरियम,उच्च विद्यालय निरंजनपुर के बच्चों ने भी संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी कथक नृत्य का प्रस्तुति  आचार्य सूर्यकांत के द्वारा वही बांसुरी वादन संतोष कुमार और शास्त्रीय संगीत मृणाल कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया संध्या में कवि सम्मेलन आयोजित की गई

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...