Saturday, August 20, 2022

भूमि संबंधित मामले को लेकर लगाया गया जनता दरबार दर्जनों मामलों को कि गई सुनवाई




भूमि संबंधित मामले को लेकर लगाया गया जनता दरबार दर्जनों मामलों को कि गई सुनवाई

 कलेर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

कलेर  शासन के द्वारा प्रस्तावित प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधित जनता दरबार के आयोजन मे विवादित को लेकर वादियों की भीड़ देखी गई। लेकिन बहुत से ऐसे विवादित मामला था जिसमें प्रतिवादी गैरहाजिर रहा। इस दौरान अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा एवं राजस्व पदाधिकारी रूबी कुमारी ने प्रतिवादी के साथ मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया। कलेर थाना एवं मेहंदिया थाना में आयोजित भूमि संबंधित मामलों को लेकर अंचल अधिकारी ने कैंप कोट का आयोजन किया था। इस दौरान कलेर थाना परिसर में एक मामला लाया गया था जिसमें वादी गजाधर सिंह ग्राम वरदली बिगहा ने प्रतिवादी बालेश्वर सिंह पर आरोप लगाया था कि प्रस्तावित भूमि पर जबरन कब्जा किए हुए हैं और हक हिस्सा नहीं दे रहे हैं। लेकिन प्रतिवादी को मौजूद नहीं रहने से इस मामले की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। वही मेहंदिया थाना में दर्जनों मामला पटल पर रखा गया था किंतु प्रतिवादी के उपस्थित नहीं रहने से विवादों का निपटारा नहीं हो सका। हालांकि लाए गए मामले को लेकर उभय पक्षों के साथ मोबाइल के माध्यम से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें आदेश दिया गया कि अगले तिथि को हर हाल में उपस्थित अपना पक्ष रखें। वही चार लोगों पर थाना के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सरस्वती देवी मड़ैला श्यामा चरण सिंह सेंभुआ छाया देवी कोयल भूपत तथा राधेश्याम सिंह रुपाइच को नोटिस के माध्यम से आगाह किया गया है कि अगले तिथि को कैंप कोर्ट में उपस्थित हों।
 उपरोक्त सभी मामलों में वादी गण मौजूद थे लेकिन प्रतिवादी के न रहने से सुनवाई नहीं हो सकी। इस दौरान रूपाइच इस गांव के रहने वाला ओम प्रकाश रजक ने प्रतिवादी राधेश्याम सिंह पर आरोप लगाया है कि खाता संख्या 55 प्लॉट संख्या 835 आम रास्ता है लेकिन प्रतिवादी इसको अतिक्रमण कर दिए हैं। इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा ने कहा कि जगह को भौतिक सत्यापन किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रतिवादीगण कैंप कोर्ट खेलना अवहेलना  कर रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। इस मौके पर अंचलाधिकारी के अलावे राजस्व पदाधिकारी रूबी कुमारी सिपाही श्वेता कुमारी थाना अध्यक्ष रामनरेश राय ध्रुव नाथ बैठा उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...