Monday, August 1, 2022

तीसरे सोमवारी को देवकुण्ड में स्नान करने के दौरान नाबालिग छात्र की डूबने से हुई मौत

तीसरे सोमवारी को देवकुण्ड में स्नान करने के दौरान नाबालिग छात्र की डूबने से हुई मौत


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


अरवल (करपी) औरंगाबाद के सीमा पर अवस्थित देवकुंड बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं वही सोमवार को देवकुण्ड में दर्शन करने आए 17 वर्षीय छात्र की सहस्त्र धारा तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के पुराण गांव निवासी अनिल साव का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सोमवार को देवकुण्ड में दर्शन के लिए आया था। और वह तालाब में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह अधिक गहराई में चला गया। जहां वह निकलने का भरपूर प्रयास भी किया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। वहां मौजूद लोंगो की मदद से उसे बाहर निकाला गया और औरंगाबाद जिले के हसपुरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना  मिलते ही देवकुण्ड पुलिस मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बालक को तालाब में डूबते ही वहां स्नान कर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...