चहक कार्यक्रम को लेकर बीआरसी में पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू
कुर्था, अरवल:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षा नीति 2020 “निपुण”भारत मिशन अंतर्गत स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम “चहक “ का क्रियान्वयन हेतु पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बीआरसी में प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में कुर्था प्रखंड के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षक के रुप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षक राकेश कुमार,सुनील कुमार,राकेश कुमार रवि एवं मेंटर लालसुरज राम ने बताया कि चहक माड्यूल मे 140 गतिविधियां है। इन सभी गतिविधियों के बारे में शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने उदघाटन के क्रम में बीआरसी प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षुओं को बताया कि आधारभूत शिक्षण बच्चों के भावी शिक्षण का आधार है। प्रत्येक बच्चे में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत नौ वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न बाल सुलभ गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। बच्चे न सिर्फ विद्यालय आएं बल्कि वहां ठहरें और सीखकर निपुण बनें। बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में काफी संख्या में बच्चों का सीधा नामांकन कक्षा एक में किया जाता है। विद्यालय में बच्चों के लिए खुशनुमा समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल रेडिनस माड्यूल चहक को विकसित किया गया है।
