पूर्व सचिव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई
अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी।स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय में पूर्व सचिव स्वर्गीय लालदेव सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सचिव स्वर्गीय लालदेव सिंह अच्छे विचार के व्यक्ति थे.आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कमी हमेशा खलती है. उनका हमेशा सोच लोगों को आगे बढ़ाने के लिए रहता था. हम सभी महाविद्यालय परिवार उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का निर्णय लिए हैं. मौके पर सचिव श्री भगवान सिंह, प्राचार्य ललित कुमार, अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, व्याख्याता सुनीता कुमारी, गोदानी सिंह के साथ कॉलेज के सभी विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
