अरवल : जदयू कार्यालय का धूम धाम से हुआ उद्घाटन
अरवल से सिराज अख्तर की रिपोर्ट
अरवल जदयू जिला कार्यालय का उद्घाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यालय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की, इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने के अपील करते हुए कहा कि आपलोग निष्ठापूर्वक पार्टी का कार्य करे, कार्य के अनुसार संगठन में कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है, 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोग जदयू के सभी सीटों पर धोखा देने का काम किया इसलिए हम लोग मात्र 43 सीटों पर ही विजय हासिल कर सके, आप लोग जिस नेता के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं उन्हें सूर्य के सामने दीया दिखाने के समान होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ नीतीश कुमार जो काम करने वाले नेता और दूसरी तरफ से जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लड़ाई है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है, और लगातार देश के प्रधानमंत्री हवा हवाई भाषण देकर झूठे वादे कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर महागठबंधन का झंडा बुलंद होगा और देशभर में माननीय नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में गोलबंदी शुरू हो गई है, और आने वाले दिन में देश के लाल किला पर बिहार का बेटा विकाश पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडा फहराने का काम करेंगे।
इस अवसर पर इंजोर पंचायत के मुखिया राम विनय पटेल एवं राजमणि देवी ने नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में जनता दल यूo में शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, जदयू के संगठन प्रभारी कमलेश चौधरी, नंदकिशोर कुशवाहा,जितेंद्र पटेल, जयप्रकाश चंद्रवंशी, राजेंद्र सिर जॉर्ज, विधान पार्षद सीपी सिन्हा, पप्पू वर्मा, मिथलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, दयानंद सिंह, मुखिया विनय पटेल सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष ने संबोधित किया,
किसान प्रकोष्ठ राज्य कार्यकारिणी महेंद्र यादव के नेतृत्व में राजमणि देवी को जदयू में शामिल की गई

