Wednesday, August 31, 2022

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत मौके पर मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी

नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत मौके पर मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


 कलेर  : प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण 31 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 13 सितंबर तक चलेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूनुस सलीम ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रखंड सभा कक्ष कलेर में  : बेलाओं बेलसार  इनजोर इस्माइलपुर आदि पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीडीओ मोहम्मद यूनुस सलीम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को अधिकार एवं कर्तव्य के विषय के साथ ही पंचायती राज संबंधित अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें प्रखंड संख्या के पदाधिकारी प्रमोद कुमार कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार तकनीकी सहायक संतोष कुमार रविकांत कुमार लेखापाल सुजाता कुमारी रंजन धारी सिंह मुन्ना सिंह एवं प्रखंड कार्यपालक सहायक रणधीर कुमार मिश्रा उर्फ बाबा जी भी मौके पर मौजूद रहे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...