Wednesday, August 31, 2022

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अभियंता का फूंका पुतला खजूरी पीएसएस में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अभियंता का फूंका पुतला

खजूरी पीएसएस में ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा



 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी। बिजली विभाग के मनमानी के विरोध में स्थानीय निवासियों के द्वारा समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित के नेतृत्व में आक्रोश पूर्ण जुलूस निकाला गया 
विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली की आंख मिचौली से परेशान होकर  ढिबरी जुलूस  निकाला पूरे बाजार क्षेत्र का मार्च करते हुए करपी इंटर स्तरीय हाई स्कूल के मुख्य द्वार पर  बिजली स्कूटी बिजली एसडीओ एवं  कनीय अभियंता का पुतला फूंका गया इस मौके पर डॉ ज्योति प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खजूरी पीएसएस में करीब डेढ़ महीने से 5 सौ एमबीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसके कारण करपी एवं माली फिटर के बिजली उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारना पड़ता है जिसके कारण कई गांव के घरों में अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के लोग चोरी डकैती का अंजाम देते हैं कई कई कंजूमर को 1 मीटर पर दो-दो बिजली बिल भेजा जा रहा है पूर्व के आंदोलन में विभाग के द्वारा लिखित रूप से यह आश्वासन दिया गया था कि बिजली की सारी समस्याएं दूर की जाएगी डॉ ज्योति ने कहा कि औरंगाबाद में 10  सौ एमबीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध है पर विद्युत कार्यपालक अभियंता ट्रांसफार्मर लाने की पहल नहीं कर रहे हैं अगर जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं लाया गया तो करपी ग्रामवासी भूख हड़ताल के साथ बड़ी आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की होगी इस मौके पर उपस्थित महेंद्र यादव चंदन कुमार पप्पू कुमार रवि कुमार राजू कुमार मुकेश कुमार उमा कुमार वीरेंद्र प्रसाद आशीष कुमार छोटू कुमार आदि शामिल थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...