Thursday, September 29, 2022

शिक्षा भवन पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो कर लौटे शिक्षक

शिक्षा भवन पटना में दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हो कर लौटे शिक्षक





प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत कई शिक्षकों ने दी बधाइयां




 करपी से  अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।शिक्षा भवन पटना, सैदपुर में वर्ग एक से तीन के लिए 'टीचर रिसोर्स पैकेज' निर्माण/विकास हेतु चल रहा दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर शिक्षक प्रखंड मुख्यालय लौटे. स्थानीय  प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हाजीपुर के अंग्रेजी विषय के शिक्षक साकेत कमल को शिक्षक रिसोर्स पैकेज निर्माण एवं विकास समिति में शामिल किया गया है. इसे लेकर क्षेत्र के शिक्षाविदों, शिक्षा प्रेमियों और शिक्षकों में काफी उत्साह है.क्षयह शिक्षक रिसोर्स पैकेज वर्ग 1 से वर्ग 3 में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए विकसित किया गया है ताकि  बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान के लिए निपुण बिहार मिशन को सफल बनाने एवं शिक्षक को लेशन का प्लानिंग करने में सहायता मिल सके. पैकेज ड्राफ्टिंग कमिटी में साकेत कमल को लिटरेसी में है, ड्राफ्टिंग कमिटी का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. क्षेत्र में इसे लेकर काफी उत्साह है. शिक्षक जितेंद्र कुमार,युगल किशोर , सुशील कुमार, रमाकांत राय, नागेंद्र कुमार, मनीष कुमार निराला,संजय सत्यार्थी, मोहम्मद शमीम, श्रीनिवास कुमार, रमेश कुमार विद्यार्थी ,राज कुमार सिंह, पवन तनय,अकबर अलि चैन एवं अन्यान्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा श्री कमल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार एवं संभाग प्रभारी समग्र शिक्षा विनय कुमार ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए बन रहे गाइड बुक के ड्राफ्टिंग कमिटी में है. हमारे जिले से किसी शिक्षक को शामिल किया जाना हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. हमें इनसे काफी उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं कि यह अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे और बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हासिल करने में यह पैकेज काफी उपयोगी साबित होगा. साकेत कमल को मॉडर्न उच्च विद्यालय इमागंज के प्राचार्य आर भी सिंह, अन्य शिक्षक अर्जुन सिंह, नागेंद्र सिंह ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि ये बचपन से ही काफी मेधावी और प्रतिभावान रहे हैं. पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षण कार्य रहे हैं और विभिन्न तरीकों से क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने में अपना योगदान दे रहे हैं. शिक्षक गाइड बुक ड्राफ्टिंग कमिटी में उनका कोऑर्डिनेटर बनाया जाना हमारे लिए उत्साह का विषय है और बाकी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...