Friday, September 30, 2022

आगामी दशहरा त्यौहार को देखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी दशहरा त्यौहार को देखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक शांति समिति की बैठक आयोजित


रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिन शुक्रवार को चेनारी थाना परिसर में आगामी दशहरा त्योहार के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुये सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई जिसमें विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम एसआई नेहा कुमारी एएसआई सुरेंद्र बैठा, संजय कुमार, दुर्गा पूजा कमेटी के प्रभु सदस्यों सहित प्रखंड के गणमान्य व्यक्तियों  के द्वारा भाग लिया गया। 

उक्त बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रुपये से विचार-विमर्श किया गया तथा प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने हेतु समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया।बैठक में उपस्थित नगर पूजा समिति एवं मोहरम कमिटी के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बताये गये समस्याओं के निराकरण हेतु थानाध्यक्ष निर्मल कुमार द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निम्नांकित अनुरोध किया गया :
सोशल मीडिया के अफवाहों पर निगरानी रखी जाय।
असामाजिक तत्वों द्वारा प्रमुख सड़कों / एन०एच० पर अवैध / जबरन चन्दे की जा रही वसूली पर रोक लगाया जाय।
 दशहरा से छठ पर्व तक शहर की सघन साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
 मूर्ति विसर्जन के समय जिन मार्गो में जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील हैं, उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए समुचित कार्रवाई की जाय।
 दशहरा / दीवाली एवं छठ पर्व के दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अवैध पटाखों की विक्री पर रोक लगाया जाय।
लॉडस्पीकर की नियमानुसार अनुमति एवं डी० जे० पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय तथा सभी शर्तों के अनुसार अनुज्ञप्ति आदि को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
 सभी पंडाल संचालकों को निदेश दिया गया कि सभी आपदा प्रबंधन नियमों तथा कोविड-19 के विषय में एस०ओ०पी० (मानक संचालन प्रक्रिया ) राज्य सरकार के सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित। चेनारी दक्षिणी जिला पार्षद डॉक्टर विजय शर्मा मंगल राम नागेंद्र गुप्ता गुप्त उपाध्याय  जोखन खान अजय भारद्वाज धनंजय मिश्रा राही शाहाबादी कृष्ण मुरारी आदि  मौजूद रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...