Sunday, October 2, 2022

गांधी जयंती पर विचार-गोष्ठी आयोजित                                           



पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन

 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी (अरवल) गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को प्रखंड के रा०कृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई के प्रांगण में एक विचार-गोष्ठी आयोजित की गई."राष्ट्र निर्माण में गांधी की भूमिका" विषय पर आयोजित इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सीनियर सेकेंड्री टीचर डाॅ० ज्योति कुमार ने किया.उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के टूटते हुए समाज,बढ़ती हिंसात्मक घटनाएं,समाज में व्याप्त भय, शोषण और आतंक,बढ़ती हुई सामाजिक-सांप्रदायिक विषमताएं तथा दिग्भ्रमित युवा वर्ग का एकमात्र इलाज गांधी दर्शन में ढूंढा जा सकता है. शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. आरएस प्रसाद ने भी इस विषय पर अपने ओजपूर्ण विचार रखे. गौरतलब है कि आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर उपेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, तरुण,अमन,उत्पल आदि मौजूद रहे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल हाजीपुर में गांधी जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की प्रारंभ गांधी जी एवं शास्त्री जी के प्रतिमा पर मलायार्पण कर किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के व्यवस्थापक आर.भी.सिंह के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्थापक आर.भी.सिंह ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में दो महान फूल  खिले थे. जिनमें एक महात्मा गांधी और दूसरे लाल बहादुर शास्त्री हुए. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर हम चलकर हम अपने जीवन को संवारने का कार्य कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर शिक्षिका रिमझिम शर्मा की मुख्य भूमिका रही.इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के पी सिंह, रोहित प्रताप सिंह, जयनन्दन शर्मा, रवि, पंकज, नैंसी, चांदनी कुमारी समेत सभी छात्र छात्राएं शामिल थे l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...