करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी ।प्रखंड के अंतर्गत तृतीय चरण में ग्राम पंचायत किंजर, कोचहासा, नगवां एवं मुरारी के नवनिर्वाचित माननीय ग्राम पंचायत सदस्यों(वार्ड सदस्य) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड के सभागार में दिनांक तक आयोजन किया गया
. इस प्रशिक्षण सत्र में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार द्वारा पंचायत के उद्भव, विकास, ग्राम सभा निगरानी समिति एवं स्थायी समितियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और प्रशिक्षक श्री विक्रांत राज द्वारा 6 ठी वित्त एवं 15वीं वित्त, नल जल अनुरक्षण नीति के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ प्रशिक्षक सुश्री मुस्कान श्री द्वारा वार्ड सभा के बारे में बताया गया. जिला से आये प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की धारा के बारे में बताया गया. इसके साथ ही आज प्रशिक्षण का समापन किया गया.
. इस प्रशिक्षण सत्र में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार द्वारा पंचायत के उद्भव, विकास, ग्राम सभा निगरानी समिति एवं स्थायी समितियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और प्रशिक्षक श्री विक्रांत राज द्वारा 6 ठी वित्त एवं 15वीं वित्त, नल जल अनुरक्षण नीति के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ प्रशिक्षक सुश्री मुस्कान श्री द्वारा वार्ड सभा के बारे में बताया गया. जिला से आये प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की धारा के बारे में बताया गया. इसके साथ ही आज प्रशिक्षण का समापन किया गया.

