पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ निर्मित शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार
कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र अंतर्गत करमचट थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलायें जा रहे समकालीन अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में करमचट (सबार) थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर बगही पुल से कुड़ारी गांव निवासी रंजीत कुमार अपने मकान से अवैध शराब के बिक्री में लगा है सुचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने अपने दल बल के साथ छापेमारी कर 15 लीटर महुआ शराब के साथ रंजीत कुमार पिता महेंद्र बिंद ग्राम-कुडारी थाना करमचट जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
